जिला आयुर्वेद अस्पताल में हुआ स्वर्ण प्राशन संस्कार कार्यक्रम

जिला आयुर्वेद अस्पताल में हुआ स्वर्ण प्राशन संस्कार कार्यक्रम
WhatsApp Channel Join Now
जिला आयुर्वेद अस्पताल में हुआ स्वर्ण प्राशन संस्कार कार्यक्रम


धौलपुर , 21 फ़रवरी (हि.स.)। राजकीय जिला आर्युवेद चिकित्सालय धौलपुर में बुधवार को स्वर्ण प्राशन संस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में आंचल प्रसूता केंद्र प्रभारी एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. गुरप्रीत देवी की देखरेख में एक दिन की आयु से 5 वर्ष तक की आयु के करीब 50 बच्चों को स्वर्ण प्राशन संस्कार की दवा पिलाई गई। डा. गुरप्रीत ने बताया कि आयुर्वेद विभाग के निर्देशन में जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में हर महीने के पुष्य नक्षत्र में एक दिन की आयु से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को स्वर्ण प्राशन संस्कार करवाया जाता है। इस दवा को लगातार 6 महीने पीने वाले बच्चों में काफी सकारात्मक प्रभाव देखने को मिले हैं। जो बच्चे पहले बोलने में हकलाते थे तथा जिन बच्चों को मानसिक तौर पर परेशानी थी तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता एवं पूरे साल सर्दी खांसी जुकाम बना रहता था उन में पहले से काफी प्रभाव देखने को मिला है। यह स्वर्ण प्राशन संस्कार आयुर्वेद विभाग द्वारा निशुल्क करवाया जाता है। उधर, जिला आयुर्वेद अस्पताल के प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा. प्रज्ञादीप वर्मा ने बताया कि सभीअभिभावकों को स्वर्ण प्राशन संस्कार हेतु प्रत्येक महीने में करवाए जाने वाले स्वर्ण प्राशन संस्कार में अपने बच्चों को अवश्य लाना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story