गोविंद देवजी मंदिर में प्राकट्योत्सव : महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने किया संतों का सम्मान
जयपुर, 19 मई (हि.स.)। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर के सत्संग भवन में तीन दिवसीय गोस्वामी श्री हित हरिवंश महाप्रभु का 551 वां प्राकट्योत्सव का समापन हुआ । समापन अवसर पर श्री हित हरिवंश महाप्रभु का महाराज का प्राकट्योत्सव भक्ति भाव से मनाया । जिसमें बधाई गान और प्रवचन संकीर्तन का आयोजन हुआ । आराध्य गोविंद देव जी मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी , त्रिवेणी धाम से राम रिछपाल दास महाराज , सरस निकुंज से अलबेली माधुरी शरण जी महाराज, सियाराम दास जी, धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय और कई संत महंतों ने आयोजन में शिरकत की।
मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने संतों का शॉल, दुपट्टा, प्रसाद, राधा गोविंद देव जी की छवि देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष सुरेश टांक ने आगंतुक संत महंतों का साल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर हरिवंश जी की वाणी पुस्तक का विमोचन संतो के सानिध्य में हुआ। कमल मुकुट, किशोर कुमार, कैलाश चन्द सिंघल, स्वामी हरिराम कौशिक, रमेश चंद्र डेरे वाले, मोहित अग्रवाल, ललित मोहन अग्रवाल एवं अन्य ने पूजा-अर्चना कर संतों का आशीर्वाद लिया ।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।