गुरु तेग बहादुर साहिब का प्रकाश गुरुपर्व 18 को : प्रभातफेरी का समापन

जोधपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। सिख समाज के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब का प्रकाश गुरुपर्व 18 अप्रैल को है। इस अवसर पर सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के निर्देशन व गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादर साहिब के तत्वावधान में जोधपुर की समूह गुरुनानक नाम लेवा साध संगत द्वारा एक महीने तक प्रतिदिन सवेरे प्रभातफेरी का आयोजन किया गया।
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कॉर्डिनेटर व गुरुद्वारा गुर सिंघ सभा प्रधान सरदार दर्शन सिंघ लोटे व सचिव सरदार कुलदीप सिंह सलूजा ने बताया कि इस दौरान निशान साहिब की अगुआई में जोधपुर के मुख्य गुरुघरों व विभिन्न गुरु नानक नाम लेवा साध संगत के गृह निवास पर सैकड़ों की संख्या में साध संगत ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और गुरबाणी कीर्तन गायन व वाहेगुरू नाम सिमरन किया गया, आज अंतिम प्रभातफेरी के अवसर पर सचिव सरदार जगमोहन सिंघ द्वारा उपस्थित साध संगत व ज्ञानी करमजीत सिंघ, ज्ञानी सचिन सिंघ व ज्ञानी जयपाल सिंह व अन्य सेवादारों को विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया। प्रधान सरदार जितेन्द्र सिंह बत्रा ने बताया कि 18 अप्रैल को मुख्य दीवान के साथ शाम बजे मेडिकल कैम्प का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें डायबटिक स्पेशलिस्ट डॉ. सरदार महेन्द्र सिंह, सर्जन डॉ अनिल वर्ध, डॉ. कुलबीर सिंघ चोपड़ा, डॉ राजेन्द्र सिंह राठौड़, डॉ श्वेता सिंघ श्रीवास्तव, डॉ सिद्धार्थ श्रीवास्तव द्वारा मुफ्त जांच की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश