भारतीय किसान संघ जयपुर महानगर के प्रह्लाद चोधरी अध्यक्ष बने
जयपुर, 6 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय किसान संघ की जयपुर महानगर की कार्यकारिणी का निर्वाचन रविवार काे किया गया। इसमें प्रह्लाद चौधरी को अध्यक्ष व त्रिलोक सिंह को मंत्री बनाया गया।
किसान संघ के प्रांत महामंत्री डॉ. सांवर मल सोलेट ने बताया कि सर्वसम्मति से प्रह्लाद चौधरी को अध्यक्,त्रिलोक सिंह को मंत्री, विजय गर्ग को उपाध्यक्ष, अभिलाषा चौधरी को महिला प्रमुख, प्रवीण सेन व प्रेमराज चौंधरी को सह मंत्री, ड़ा राजेश को गो सेवा प्रमुख, विजय को पर्यावरण प्रमुख, प्रदीप को युवा प्रमुख बनाया गया। इससे पूर्व सोलेट ने बताया कि शहर के लोगों को देशी गाय का दूध,शुद्ध सब्ज़ियां, अनाज मीलें। इसके लिए उत्पादक किसान व उपभोक्ता को जोड़ने पर काम करेंगे।
इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रह्लाद चौधरी ने बताया कि जल्द ही सभी नगरों में भी कार्यकारिणी बनाकर संगठन को मज़बूत करेंगे। इस दौरान प्रदेश कार्यलय प्रमुख करण सिं , जिला मंत्री लक्ष्मीनारायण यादव, शिवशंकर, यशोदा मीना, महिला प्रमुख मनीषा आदि मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।