भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर खुलेगा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र
जैसलमेर, 8 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन का पहला प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र जोधपुर मंडल के उपनगरीय भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर स्थापित किया जाएगा।
डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलयात्रियों को जेनेरिक और विश्वसनीय दवाएं उपलब्ध कराने के महत्ती उद्धेश्य से खोले जाने वाले प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के जोधपुर मंडल के उपनगरीय भगत की कोठी रेलवे स्टेशन को चिन्हित किया गया है तथा यह उत्तर पश्चिम रेलवे जोन का पहला व एकमात्र जन औषधि केंद्र होगा। उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा प्राप्त निर्देशों की पालना में उपनगरीय भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में प्रधामंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र जनवरी के प्रथम सप्ताह में यात्रियों के प्रारंभ किया जाना है जिससे उन्हें रेलवे स्टेशन पर जेनेरिक दवाएं उचित मूल्य पर सहज उपलब्ध हो सकेंगी।
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की स्थापना से जुड़ी जरूरी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं तथा इसके लिए संचालक को रेलवे स्टेशन पर रेलवे द्वारा विशेष कियोस्क बनवाकर उपलब्ध करवाया उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की आवंटन प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है इसके लिए 19 दिसंबर को ऑनलाइन नीलामी http://www.ireps.gov.in से की जाएगी।
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए ही अब रेलवे स्टेशनों पर भी ऐसे केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है। रेलवे बोर्ड ने इस प्रोजेक्ट पर चरणबद्ध तरीके से काम करने का फैसला किया है। पहले चरण में देश के 17 राज्यों के 50 रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है। इन रेलवे स्टेशनों में करीब सवा सौ वर्ग फुट के क्षेत्र में जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे।रेलवे अधिकारी बताते हैं कि चयनित स्टेशनों के कॉनकार्स या सरकुलेटिंग एरिया में ऐसी जगह जन औषधि स्टोर खोला जाएगा जहां इनकमिंग और आउटगोइंग पैसेंजर्स सभी इसका लाभ उठा सके। ये दुकानें कैसी होंगी इसके लिए स्टोर की डिजाइन अहमदाबाद के नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ डिजाइन द्वारा की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रशेखर भाटिया/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।