बाइक से घर लौट रहे एक युवक की बीच राेड बने गड्ढे ने ली जान

WhatsApp Channel Join Now
बाइक से घर लौट रहे एक युवक की बीच राेड बने गड्ढे ने ली जान


जयपुर, 19 सितंबर (हि.स.)। जवाहर नगर थाना इलाके में बाइक से घर लौट रहे एक युवक की बीच रोड बने बड़े गड्ढे ने जान ले ली। जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात भांजे के साथ बाइक से घर लौट रहे युवक ने गड्ढे से बचने के लिए बाइक काे साइड में काटा ताे साथ सामने से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई और घायल भांजे के मामूली चोट आई। सड़क दुर्घटना थाना पुलिस (पूर्व) ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने कार को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

एएसआई हरिसिंह ने बताया कि हादसे में रामगढ़ मोड़ आमेर निवासी अजय कुमार शर्मा (29) की मौत हो गई। उसका भांजा रोशन (22) के मामूली चोट आई है। जो बुधवार रात बाइक पर बैठकर गांधी नगर से घर जा रहे थे। झालाना डूंगरी में अरण्य भवन चौराहा के पास बीच रोड पर बरसात के कारण बीच रोड पर गड्ढा बना हुआ है। ट्रांसपाेर्ट नगर की तरफ से आ रहे कार सवार ने अचानक बीच रोड पर गड्ढे को देखकर साइड काटी।

कार सवार के साइड काटने के चलते सामने से आ रहे बाइक को टक्कर मार दी। इसके साथ ही एक ई-रिक्शा को भी कार की टक्कर लगी। हादसे की सूचना पर सड़क दुर्घटना थाना पुलिस (पूर्व) मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल मामा-भांजे को तुरंत एसएमएस हॉस्पिटल भिजवाया। डॉक्टर ने इलाज के दौरान अजय को मृत घोषित कर दिया। वहीं भांजे रोशन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने मौके पर खड़ी मिली कार को जब्त कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story