पुष्कर मेला घूमने आए ऑस्ट्रिया के टूरिस्ट का दस दिन बाद पोस्टमॉर्टम, बॉडी लेकर दिल्ली रवाना हुई एम्बेसी

पुष्कर मेला घूमने आए ऑस्ट्रिया के टूरिस्ट का दस दिन बाद पोस्टमॉर्टम, बॉडी लेकर दिल्ली रवाना हुई एम्बेसी
WhatsApp Channel Join Now
पुष्कर मेला घूमने आए ऑस्ट्रिया के टूरिस्ट का दस दिन बाद पोस्टमॉर्टम, बॉडी लेकर दिल्ली रवाना हुई एम्बेसी


अजमेर, 29 नवंबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में घूमने आए विदेशी पर्यटक का पोस्टमॉर्टम दस दिन बाद बुधवार को किया गया। बॉडी को पुष्कर थाना पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर ऑस्ट्रिया एम्बेसी के प्रतिनिधियों को सुपुर्द की है। एम्बेसी के प्रतिनिधि बॉडी को दिल्ली के लिए लेकर रवाना हो गए हैं। जहां कागजी कार्रवाई कर विदेशी टूरिस्ट की बॉडी को ऑस्ट्रिया में भिजवाया जाएगा। उन्नीस नवंबर को विदेशी पर्यटक की हार्ट अटैक आने से मौत हुई थी।

पुष्कर थाने के एएसआई गिरधारी लाल ने बताया कि ऑस्ट्रिया से विदेशी पर्यटकों का ग्रुप पुष्कर मेला घूमने के लिए 19 नवंबर को आया था। सभी पर्यटक पुष्कर के एक रिसॉर्ट में रुके हुए थे। पुष्कर मेला घूमने के बाद ऑस्ट्रिया का फेड्रिक अपने साथियों के साथ होटल लौट रहा था। लौटते समय रामधाम के पास अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह गश खाकर सड़क पर गिर गया। उसके साथी और क्षेत्रवासियों के सहयोग से पुष्कर अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने के कारण उसे अजमेर के जेएलएन हॉस्पिटल में रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और बॉडी को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया था।

एएसआई गिरधारी लाल ने बताया कि हार्ट अटैक आने से विदेशी पर्यटक की मौत हुई थी। वह अपने 20 सदस्य स्वदेशी दल के साथ पुष्कर मेला घूमने आया था। विदेशी पर्यटक की मौत के बाद एम्बेसी से संपर्क किया गया। बुधवार को ऑस्ट्रिया एम्बेसी से मोहम्मद शफीक और रविकांत कश्यप अजमेर पहुंचे थे। जहां कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू की गई। विदेशी पर्यटक के पोस्टमॉर्टम के बाद शव को ऑस्ट्रिया एम्बेसी के प्रतिनिधियों को सुपुर्द कर दिया गया। दोनों प्रतिनिधि बॉडी को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए। दिल्ली पहुंचने के बाद कागजी कार्रवाई कर बॉडी को ऑस्ट्रिया में पहुंचाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story