आचार संहिता लगते ही हटने लगे पोस्टर-बैनर, पोस्टर फाड़ शिलान्यास पट्टिकाओं पर अखबार चिपकाए
जयपुर, 16 मार्च (हि.स.)। चुनाव आयोग ने शनिवार को राजस्थान की 25 सीटों पर लोकसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। राजस्थान में दो चरणों में चुनाव होंगे। इसमें 19 अप्रैल को 12 सीटों पर मतदान होगा। वहीं 26 अप्रैल को शेष 13 सीटों पर वोटिंग होगी। तारीखों की घोषणा होते ही राज्य में आचार संहिता भी लग चुकी है।
इसी के साथ ही राजनीतिक पार्टियों से जुड़े पोस्टर और बैनर हटाने की कवायद भी शुरू हो गई। विभिन्न जिलों में जिला प्रशासन अपनी टीमें बनाकर प्रचार-प्रसार से जुड़ी सामग्री हटवा रही है। इस दौरान प्रदेशभर में टीमें अपने-अपने इलाकों के कलेक्ट्रेट, बसों और सार्वजनिक संपत्तियों पर लगे पोस्टर-बैनर हटाती रही। शिलान्यास पट्टिकाओं पर भी सफेद कागज और अखबार चिपका कर उन्हें ढंक दिया गया है। निर्वाचन अधिकारी भी पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। कलेक्ट्रेट परिसर समेत पूरे प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में लगे सभी पोस्टर को हटाया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।