चूरू में नाकाबंदी के दौरान ट्रेलर से पकड़ा 86 लाख की कीमत का डोडा पोस्त, 4 तस्कर गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
चूरू में नाकाबंदी के दौरान ट्रेलर से पकड़ा 86 लाख की कीमत का डोडा पोस्त, 4 तस्कर गिरफ्तार


चूरू में नाकाबंदी के दौरान ट्रेलर से पकड़ा 86 लाख की कीमत का डोडा पोस्त, 4 तस्कर गिरफ्तार


चूरु, 29 अप्रैल (हि.स.)। जिले में दूधवाखारा पुलिस और डीएसटी की संयुक्त टीम ने मंगलवार को एनएच 52 पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 86 लाख 40 हजार रुपए का डोडा पोस्त छीलका पकड़ा। इसके साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने एक ट्रेलर की तलाशी ली। ट्रेलर में चूने के कट्टों के बीच 32 कट्टों में 5 क्विंटल 76 किलो डोडा पोस्त छिलका छिपा हुआ था। पुलिस ने ट्रेलर से केकड़ी अजमेर निवासी जयसिंह (52) और कोटपुतली निवासी ख्यालीराम गुर्जर (30) को गिरफ्तार किया। ट्रेलर की एस्कॉर्ट कर रही कार से जयपुर शाहपुरा निवासी सरदारमल यादव (35) और शाहपुरा खोरी निवासी दारासिंह सैनी (40) को भी पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि तस्कर यह डोडा पोस्त चित्तौड़गढ़ से लाए थे। वे इसे पंजाब ले जा रहे थे।

दूधवाखारा थानाधिकारी हंसराज गुर्जर ने बताया कि यह कार्रवाई एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत की गई। मामले की जांच रतननगर थानाधिकारी रामकरण सिद्धू को सौंपी गई है। कार्रवाई में डीएसटी के सीआई अमरसिंह समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story