चूरू में मतदान दल के सदस्य की हार्ट अटैक से मौत

चूरू में मतदान दल के सदस्य की हार्ट अटैक से मौत
WhatsApp Channel Join Now
चूरू में मतदान दल के सदस्य की हार्ट अटैक से मौत


चूरू, 18 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल (शुक्रवार) को राजस्थान की 12 सीटों के लिए मतदान होगा। इसके लिए गुरुवार को जिला मुख्यालयों से मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल रवाना हुए। गुरुवार दोपहर चूरू के सादुलपुर में मतदान दल के एक सदस्य की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पोलिंग पार्टी के रवाना होते समय कर्मचारी तारांचद (52) पुत्र रूपाराम शर्मा चक्कर आने से गिर गए। उपखंड अधिकारी और तहसीलदार ने उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

तारानगर के वार्ड नंबर-8 निवासी ताराचंद वन विभाग में बुचवास में कार्यरत थे। ताराचंद के बेटे दीपक शर्मा ने बताया- पापा सुबह 8 बजे चुनाव ड्यूटी के लिए निकले थे। चुनाव ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मुझे पिता की मौत की सूचना दी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story