डीपीसी नहीं होने से नाराज पुलिसकर्मी बुधवार को मैस का बहिष्कार करेंगे पुलिसकर्मी

WhatsApp Channel Join Now
डीपीसी नहीं होने से नाराज पुलिसकर्मी बुधवार को मैस का बहिष्कार करेंगे पुलिसकर्मी


जयपुर, 1 अक्टूबर (हि.स.)। पूरे प्रदेशभर में लम्बे समय से डीपीसी नहीं होने से नाराज पुलिसकर्मी बुधवार को मैस का बहिष्कार करेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कांस्टेबल से लेकर पुलिस निरीक्षक की पदोन्नति 9, 18, 27 वर्ष की सेवा पूरी होने पर एसीपी के साथ ही 100 प्रतिशत डीपीसी से समयबद्ध रूप करने की मांग है। कॉन्स्टेबल की ग्रेड पे 3600 की जाए। पुलिस कॉन्स्टेबल को 24 घंटे ड्यूटी के लिए मिलने वाले हार्ड ड्यूटी अलाउंस को बेसिक का 50 प्रतिशत किया जाए। खास बात यह है कि पिछले साल भी विभिन्न मांगों को पुलिसकर्मियों ने मैस का बहिष्कार किया था। उस दौरान पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश लागू करने, मैस भत्ते में बढ़ोत्तरी, साइकिल भत्ता 50 रुपये प्रतिमाह की जगह बाइक भत्ता 2000 रुपये प्रतिमाह करने के साथ ही वर्दी भत्ता, एफटीए राशि, मोबाइल डाटा अलांउस, जोखिम भत्ता और स्टेशनरी भत्ता बढ़ाने की मांग की गई थी। पुलिसकर्मियों को एक बीट के अलावा दूसरे बीट का प्रभार दिया जाने पर उसे अतिरिक्त कार्य भत्ता दिया जाए। पुलिसकर्मियों की ड्यूटी समय प्रतिदिन 8 घंटे निर्धारित किया जाए। पुलिस न्याय प्राधिकरण का गठन किया जाए। इन्हीं मांगों को लेकर लंबे समय से अब तक सरकार की ओर से समाधान नहीं किया गया है। ऐसे में पुलिसकर्मियों की ओर से बुधवार से मैस बहिष्कार किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story