ब्लड बैंक से प्लाज्मा चोरी के आरोपी को पकड़ने करौली पहुंची पुलिस टीम
जयपुर, 9 मई (हि.स.)। जेके लोन अस्पताल के ब्लड बैंक से प्लाज्मा चोरी के मामले में आरोपी की तलाश में एसएमएस थाना पुलिस करौली पहुंची। हालांकि इस मामले की जांच के लिए अस्पताल प्रशासन ने एक कमेटी का गठन करने के अलावा सरकार ने भी एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है।
थानाधिकारी सुधीर उपाध्याय ने बताया कि आरोपी लैब टैक्नीशियन कृष्ण सहाय कटारिया ने अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का लाभ उठाकर प्लाज्मा चोरी किया और दूसरे अस्पतालों बेच दिया। खास बात यह है कि प्लाज्मा मरीजों के काम नहीं आता बल्कि इससे प्रोटीन बनाया जाता है और अस्पताल टेंडर के जरिए कंपनियों को बेचता है। इस प्रोटीन को कम्पनियां काफी महंगे दामों में बेचती है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों में एक लीटर प्लाज्मा 3 हजार 900 रुपए में बेचा जाता है। डॉक्टर्स की मानें तो एसएमएस मेडिकल कॉलेज से ही हर साल करीब चार करोड़ रुपए का प्लाज्मा बेचा जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।