अवैध खनन पर पुलिस की सख्ती, विभाग ने लगाया 2.65 लाख जुर्माना
जैसलमेर, 4 मई (हि.स.)। शहर में पीले पत्थरों के अवैध खनन पर पुलिस सख्ती के साथ काम कर रही है। शुक्रवार रात शहर कोतवाल सवाई सिंह ने एक मशीन जब्त की। पुलिस ने खनन विभाग को सूचना देकर मौके पर बुलाया। खनन विभाग ने मशीन को अपने कब्जे में लेकर 2.65 लाख का जुर्माना लगाया।
शहर कोतवाल सवाई सिंह ने बताया कि एसपी सुधीर चौधरी के आदेशानुसार सभी थानाधिकारियों को अवैध खनन/निर्गमन/भंडारण के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करनी है। इसको देखते शहर कोतवाली की टीम भी अवैध खनन को रोकने के लिए मुस्तैद है।
सवाई सिंह ने बताया कि मुखबिर कि सूचना पर बीती रात मूलसागर और अमरसागर गांव के बीच दबिश दी। सूचना मिली थी कि रात को मशीन लगाकर अवैध तरीके से पीले पत्थर का खनन किया जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध खनन करती हुई एक पोकलेन मशीन को डिटेन कर खनन विभाग को सूचित किया गया। जिस पर खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा अवैध खनन के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए मशीन के ड्राइवर से करीब 2 लाख 65 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। सवाई सिंह ने बताया कि एसपी जैसलमेर के निर्देशानुसार अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।