पुलिस भर्ती कांस्टेबल लिखित परीक्षा परिणाम घोषित

WhatsApp Channel Join Now
पुलिस भर्ती कांस्टेबल लिखित परीक्षा परिणाम घोषित


जयपुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस कांस्टेबल सामान्य, चालक और बैण्ड के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। विभिन्न जिला,यूनिट,बटालियन के विज्ञापित पदों के लिए 14 सितंबर 2025 को आयोजित इस परीक्षा से संबंधित परिणाम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिपिन कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि लिखित परीक्षा में सफल हुए एवं बैण्ड पद के लिए पात्र सभी अभ्यर्थियों के लिए अब अगले चरण की घोषणा की गई है। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। यह परीक्षा 08 दिसंबर से 15 दिसंबर 2025 तक राज्य के समस्त रेन्ज मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त महानिदेशक ने बताया कि पीईटी/पीएसटी में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के ई-प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपनी एसएसओ आईडी का उपयोग करके इसे तुरंत डाउनलोड कर सकते हैं। ई-प्रवेश पत्र में परीक्षा के लिए आवश्यक स्थान, समय और तिथि स्पष्ट रूप से अंकित है।

बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि किसी अभ्यर्थी को अपना ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कठिनाई होती है तो वे तुरंत कार्रवाई करें। ऐसे अभ्यर्थी पुलिस मुख्यालय भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड कार्यालय में व्यक्तिशः उपस्थित हो सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story