हथियारबंद जवानों सहित बीकानेर की सडक़ों पर उतरे पुलिस अधिकारी, पैदल मार्च

हथियारबंद जवानों सहित बीकानेर की सडक़ों पर उतरे पुलिस अधिकारी, पैदल मार्च
WhatsApp Channel Join Now
हथियारबंद जवानों सहित बीकानेर की सडक़ों पर उतरे पुलिस अधिकारी, पैदल मार्च


बीकानेर, 21 नवंबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव 25 नवम्बर को होने हैं। चुनाव में जीत हासिल करने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरा दमखम लगा रखा है। वहीं चुनाव के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्वाचन विभाग और पुलिस की ओर से भी पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं।

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए मंगलवार शाम को पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के नेतृत्व में बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में अन्दरूनी शहर की सडक़ों पर पैदल मार्च किया गया। इस पैदल मार्च में हथियारबंद पुलिस जवानों के साथ सीएपीएफ के जवान भी शामिल रहे। यह पैदल मार्च गोकुल सर्किल से, नत्थूसर गेट, बारहगुवाड़, मोहता चौक होते हुए अन्दरूनी शहर की सडक़ों पर से निकला।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story