ऑपरेशन अनामिका: बिना नंबर और काली फिल्म वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई

ऑपरेशन अनामिका: बिना नंबर और काली फिल्म वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई
WhatsApp Channel Join Now
ऑपरेशन अनामिका: बिना नंबर और काली फिल्म वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई


जैसलमेर, 3 मई (हि.स.)। पुलिस ने जिले में गाड़ियों के शीशे पर काली फिल्म का इस्तेमाल करने और बिना नंबर प्लेट गाड़ी को लेकर चलने वाले लोगों पर पुलिस ने ऑपरेशन अनामिका नाम से अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत अपराध कर फरार होने वाले बिना नंबर गाड़ी और काली फिल्म वाली गाड़ी वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

जैसलमेर के सभी चौराहों और ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस अनामिका अभियान के तहत कार्रवाई कर रही है। जिससे कानून व्यवस्था बरकरार रहे और अपराधियों में अपराध करने से पहले पुलिस का भय रहे।

एसपी सुधीर चौधरी ने बताया- इस ऑपरेशन अनामिका को लेकर जिले के सभी थाना, चौकियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस ऑपरेशन अनामिका की मॉनिटरिंग एसपी सुधीर चौधरी द्वारा स्वयं की जा रही है। एसपी चौधरी ने बताया कि जिला पुलिस ऐसे गाड़ी वालों पर शिकंजा कसने जा रही है, जो गाड़ियों के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाकर घूम रहे हैं।

एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि गाड़ियों के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाना यातायात नियमों के विरूद्ध है और जैसलमेर पुलिस ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से निपटेगी। ऐसे वाहन चालकों को नियमानुसार जुर्माना भी भरना पड़ सकता है और बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों को सीज किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए पुलिस का सहयोग करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि इस तरह कि कार्रवाई से काले शीशे की गाड़ियों द्वारा कानून को तोड़ने की जो आदत है उस पर अंकुश लगेगा। कानून को धता बताने वालों को जैसलमेर पुलिस ने सीधा संदेश देते हुए बताया कि काले शीशे की गाड़ियों पर ब्लैक फिल्म हटवा दे अन्यथा सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story