पत्रकारों को सुरक्षा और सम्मान दिए जाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने जारी किए निर्देश

पत्रकारों को सुरक्षा और सम्मान दिए जाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने जारी किए निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
पत्रकारों को सुरक्षा और सम्मान दिए जाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने जारी किए निर्देश


जयपुर, 14 मार्च (हि.स.)। प्रदेश में पत्रकारों को सुरक्षा और सम्मान दिए जाने के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से जयपुर और जोधपुर के पुलिस आयुक्तालय के तहत सभी पुलिस उपायुक्तों सहित अन्य जिलों के जिला पुलिस अधीक्षक मय जीआरपी को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशासन एवं कानून व्यवस्था विशाल बंसल ने बताया कि गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम की ओर से राज्य की पुलिस चौकियों, पुलिस थानों एवं अन्य अधीनस्थ पुलिस कार्यालयों में पत्रकारों को सुरक्षा एवं सम्मान दिए जाने के संबंध प्राप्त निर्देशों की पालना में पुलिस मुख्यालय द्वारा इस समस्त जिलों को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story