पत्नी और विधवा चाची की हथौड़ा मारकर हत्या और आत्महत्या मामला: पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा तीनों शव सौंपे परिजनों को

जयपुर, 1 अप्रैल (हि.स.)। करधनी थाना पुलिस ने पत्नी और विधवा चाची की हथौड़ा मारकर हत्या करने के बाद युवक द्वारा स्वयं आत्महत्या करने के मामले में मंगलवार को तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं इस हमले में घायल बच्चे को भी उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं एक ही घर से एक साथ तीन लोगों की अर्थी उठी तो हर किसी के आंखों में आंसू बह निकले।
कांवटिया हॉस्पिटल अतिरिक्त अधीक्षक धीरज वर्मा ने बताया कि सुनीता कुमावत (33) और मधु कुमावत (55) के सिर-चेहरे व गाल पर हथौड़े की करीब 8 से 10 चोट पड़ी थी। इिसके अलावा सर की हड्डी कई जगह से चकनाचूर हो गई। जो ब्रेन के अंदर तक घुस गई थीं। इस वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि पुलिस की जांच में सामने आया है कि पंकज के पिता ने करीब दो साल पहले पुश्तैनी मकान एक करोड़ रुपये में बेचा था। जिसमें तीनों भाइयों को 25-25 लाख रुपये दे दिए थे। तीनों ने अपने अलग-अलग मकान बना लिए थे। आर्थिक तंगी जैसी बात से परिवार दबी जबान में इनकार कर रहा है। वहीं पुलिस ने घटना के बाद मौके से तीनों के मोबाइल, इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और बच्चों के बयानों को रिकॉर्ड में रख लिया है। अब तीनों के मोबाइल फोन को खोल कर उनकी जांच की जाएगी। बेटे यांश कुमावत (9) को उसके चाचा और भतीजे हिमांक (9) को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया था। मृतक सुनीता के भाई की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज की है। वहीं पंकज के विसरा को जांच के लिए एफएसएल भेजा गया है। इससे पता चलेगा कि वारदात के दौरान आरोपित ने किसी प्रकार का कोई नशा किया हुआ था या नहीं। दोनों महिलाओं के भी विसरा जांच के लिए एफएसएल को भेजे जाएंगे।
गौरतलब है कि करधनी थाना इलाके में पंकज कुमावत (36) बेनाड़ स्टेशन के पास पत्नी सुनीता कुमावत, विधवा चाची मधु कुमावत (55) और बेटे यांश (9) के साथ रहता था। आर्थिक तंगी और गृह क्लेश के चलते पंकज ने अपनी पत्नी और चाची की हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद ने भी फंदा लगाकर जान दे दी थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश