पुलिस स्थापना दिवस हमारे लिए गौरवमयी अनुभूति: मेहरडा
धौलपुर, 12 जून (हि.स.)। राजस्थान पुलिस दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को आरएसी लाईन ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने सेरोमोनियल परेड की सलामी ली तथा पुलिसकर्मियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार मेहरडा ने कहा कि पुलिस स्थापना दिवस हमारे लिए गौरवमयी अनुभूति है। राजस्थान पुलिस अपनी गौरवशाली परंपराओं के अनुरूप कानून व्यवस्था शांति एवं सद्भाव को बनाए रखने के साथ हिंसा और अपराध की रोकथाम के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है। पुलिस के जवानों ने नागरिकों की जान माल की सुरक्षा के लिए अनेक अवसरों पर त्याग एवं बलिदान के अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी अपने ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर को ध्यान में रखकर सदैव नागरिकों की सेवा के लिए तत्पर रहें। कार्यक्रम में पुलिस विभाग में कर्तव्य निष्ठा एवं सराहनीय सेवाओं के लिए 5 पुलिसकर्मियों उप निरीक्षक रामनरेश मीणा, हैड कांस्टेबल गिरीश कुमार तथा कांस्टेबल होरीलाल, हरिमोहन एवं पुनीत कुमार को डीजीपी डिस्क एवं प्रशस्ति रोल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा, वृत्ताधिकारी वृत्त धौलपुर तपेन्द्र मीणा एवं आरएसी कमाडेंट सुरेश सांखला सहित अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में पुलिस जवान उपस्थित रहे। बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष राजस्थान में पुलिस के समस्त विभागों द्वारा 16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस मनाया जाता है। क्योंकि 16 अप्रैल 1949 को सभी रियासतों की पुलिस ने विलीनीकरण करके राजस्थान पुलिस की स्थापना की थी। लेकिन इस बार 16 अप्रैल को लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के कारण राजस्थान पुलिस दिवस के कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पाए थे। इसलिए तब सिर्फ औपचारिक तौर पर पुलिस दिवस मनाया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।