पुलिस लाइन में जवानों ने मनाया पुलिस स्थापना दिवस, पढ़ा डीजीपी का संदेश

पुलिस लाइन में जवानों ने मनाया पुलिस स्थापना दिवस, पढ़ा डीजीपी का संदेश
WhatsApp Channel Join Now
पुलिस लाइन में जवानों ने मनाया पुलिस स्थापना दिवस, पढ़ा डीजीपी का संदेश


जोधपुर, 16 अप्रेल (हि.स.)। जोधपुर में पुलिस दिवस के अवसर पर जवानों को और अधिक निष्ठा तथा कर्तव्य परायणता से ड्यूटी देने का संदेश दिया गया। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस रातानाडा स्थित पुलिस लाइन परिसर में पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कर पुलिस के जवानों द्वारा अब तक दिए गए बलिदान को याद किया गया और पूर्ण निष्ठा, त्याग समर्पण से अपनी ड्यूटी को अंजाम देने के लिए पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने जवानों को आह्वान भी किया।

लोकसभा चुनाव होने के कारण किसी बड़े आयोजन की बजाय पुलिस लाइन परिसर में पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह, डिप्टी पुलिस कमिश्नर आलोक श्रीवास्तव और राजेश यादव ने पुलिस के अधिकारियों और जवानों को स्थापना दिवस की बधाई देने के साथ भविष्य में और अधिक उत्साह और निष्ठा के साथ अपने दायित्व को निभाने का आह्वान किया। पुलिस लाइन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने उत्साह के साथ शिरकत की तो वहीं प्रारंभ में पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू के संदेश का पठन एडीसीपी नरपत सिंह ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story