पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षाः शारीरिक दक्षता व मापतौल परीक्षा 30 दिसंबर को

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षाः शारीरिक दक्षता व मापतौल परीक्षा 30 दिसंबर को
WhatsApp Channel Join Now


पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षाः शारीरिक दक्षता व मापतौल परीक्षा 30 दिसंबर को


जयपुर, 22 दिसंबर (हि.स.)। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2023 में कांस्टेबल के कुल 53 पदों के लिए शारीरिक दक्षता व शारीरिक मापतौल परीक्षा 30 दिसंबर की सुबह 9 बजे से श्री प्रताप यादव चित्रकूट स्टेडियम, वैशाली नगर जयपुर में आयोजित की जाएगी।इन पदों में चालक के 48 व घुड़सवार के पांच पद शामिल है।

पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि इस शारीरिक दक्षता एवं माप तौल परीक्षा में सम्मिलित होने वाले पात्र अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र उक्त वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि शारीरिक दक्षता एवं मापतौल परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी प्रवेश पत्र एवं विज्ञप्ति के अनुसार मूल दस्तावेज में मय प्रमाणित छाया प्रति, वैध फोटो पहचान पत्र नवीन फोटो तथा राजकीय चिकित्सा के द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र सहित 30 दिसंबर को 8 बजे श्री प्रताप यादव चित्रकूट स्टेडियम वैशाली नगर जयपुर में शारीरिक दक्षता परीक्षा व शारीरिक मापतोल उपस्थित हो। उन्होंने बताया कि शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा में उपस्थित होने संबंधित प्रवेश पत्र एवं अन्य जानकारी राजस्थान पुलिस की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है तथा विस्तृत विवरण प्रवेश पत्र पर अंकित है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story