संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
जयपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। शहर में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने तथा आमजन में सुरक्षा का भाव बनाए रखने के उद्देश्य से मंगलवार को जयपुर शहर के माणक चौक सर्किल के अंतर्गत थाना माणक चौक और थाना सुभाष चौक क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर फ्लैग मार्च एवं सायं कालीन गश्त की गई और लोगों से संवाद कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फीडबैक भी लिया गया।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी माणक चौक) पीयूष कविया के नेतृत्व में थानाधिकारी माणक चौक राकेश ख्यालिया तथा थानाधिकारी सुभाष चौक कृष्ण यादव पुलिस बल के साथ मुख्य बाजारों,भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और संवेदनशील स्थानों पर पैदल मार्च करते हुए नजर आए। इस दौरान बाजारों में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी गई।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उनसे शांति, सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। साथ ही असामाजिक तत्वों को स्पष्ट संदेश दिया गया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एसीपी माणक चौक पीयूष कविया के मुताबिक फ्लैग मार्च का उद्देश्य असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना और आमजन में पुलिस की मौजूदगी का सकारात्मक संदेश देना रहा। इसी को ध्यान में रखते हुए नियमित गश्त, फ्लैग मार्च और सतर्क निगरानी के माध्यम से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखी जा रही है। पुलिस की इस सक्रियता से स्थानीय लोगों ने राहत की भावना व्यक्त की और प्रशासन के प्रति भरोसा जताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

