राज्य की समस्त पुलिस इकाइयों और कार्यालयों में मंगलवार को हाेगा स्वच्छ कार्यालय अभियान

WhatsApp Channel Join Now
राज्य की समस्त पुलिस इकाइयों और कार्यालयों में मंगलवार को हाेगा स्वच्छ कार्यालय अभियान


जयपुर, 15 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान सरकार के वर्तमान कार्यकाल के सफलतापूर्वक दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य भर में 25 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में मंगलवार को राज्य के सभी राजकीय कार्यालयों में एक विशेष कार्यालय स्वच्छता अभियान आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

शासन सचिव नवीन जैन ने सभी विभागों को इस संबंध में निर्देश जारी किए जाने के बाद पुलिस मुख्यालय ने भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है। पुलिस मुख्यालय की ओर से राज्य की समस्त पुलिस इकाइयों और कार्यालयों को यह निर्देश जारी किए गए हैं कि वे इस महत्वपूर्ण अभियान में वृहद स्तर पर भागीदारी सुनिश्चित करें।

पुलिस मुख्यालय ने सभी रेंज जिलों और यूनिट्स को निर्देशित किया है कि पुलिस के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इस एक घंटे के स्वच्छता अभियान में अनिवार्य रूप से भाग लेकर इस अभियान को सफलतापूर्वक आयोजित करें और स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण बनाने में अपना सक्रिय योगदान दें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story