वाटर पार्क में मारपीट व धमाल करने वाले नो आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़, 26 जून (हि.स.)। भीलवाड़ा नेशनल हाईवे पर स्थित किंग वॉटर पार्क में गत 6 जून को हुई मारपीट व धमाल करने के मामले में गंगरार थाना पुलिस ने जिला विशेष टीम के सहयोग से 09 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में अब तक पूर्व प्रधान सोनियाना के देवीलाल जाट व साडास के पूर्व सरपंच संजय वैष्णव सहित 07 लोगो को गिरफ्तार किया था।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत 6 जून को चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा नेशनल हाईवे पर स्थित किंग वॉटर पार्क में प्रवेश के लिए हुए झगड़े व जेसीबी से की गई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। इस मामले में 100 से अधिक लोगों को चिन्हित किया था। इसमें से वांछित अपराधियों की तलाश की जाकर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।इसी क्रम में एएसपी मुकेश सांखला के निर्देशन में गंगरार थाना पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से और भी आरोपियों को पकड़ा है। मामले में वांछित आरोपी झुपडा उर्फ दोला जी का खेड़ा निवासी भैरूलाल गुर्जर पुत्र शंकर गुर्जर, धर्मराज गुर्जर पुत्र रतन गुर्जर, सोनियाणा निवासी मुकेश जाट पुत्र फतहलाल जाट, सुरेन्द्रसिंह पुत्र प्रेम सिंह, हेमराज पुत्र पेमा, रतन जाट पुत्र हरु जाट, भैरूलाल उर्फ राजू पुत्र लक्ष्मण जाट, काला का खेड़ा उर्फ शंभूपुरा निवासी गोविंद पुत्र अर्जुनलाल जाट एवं गेजरा पुलिस थाना गंगरार निवासी बंशी लाल पुत्र बालूराम जाट को गिरफ्तार किया गया है। मामले में नामजद आरोपी भीलवाड़ा के हलेड निवासी रोशन जाट व विशाल जाट, सुलीखेड़ा थाना गंगरार निवासी प्रकाश खाती, भीलवाड़ा के तखतपुरा निवासी प्रकाश नायक व भैरु नायक की तलाश की जा रही है
वांछित आरोपियों की तलाश व धरपकड़ के लिए डीएसटी व थाना पुलिस द्वारा ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अखिल/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।