गर्भवती ननद-भाभी की मौत के मामले में चार गिरफ्तार
बाड़मेर, 12 जून (हि.स.)। बाड़मेर में बोलेरो कैंपर गाड़ी ने रॉग साइड ले जाकर प्रेग्नेंट ननद भाभी को टक्कर मारकर कुचल दिया। लगातार 24 घंटे तक चले धरना प्रदर्शन के बाद बुधवार शाम 5 बजे गतिरोध टूट गया। पुलिस ने चार जनों को गिरफ्तार किया है। एक कैपर गाड़ी को जब्त कर लिया।
चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, एएसपी जसाराम बोस धरना स्थल पहुंचकर परिजनों व समाज के लोगों से वार्ता की। नामजद शेष दो जनों तीन दिन में गिरफ्तारी के आश्वासन पर धरना समाप्त करने पर सहमति बन गई। परिजनों ने षड्यंत्रपूर्वक मर्डर करने की रिपोर्ट 6 जनों के खिलाफ दी है। पुलिस ने इसमें से चार जनों को डिटेन कर लिया है।
दरसअल, बाड़मेर चौहटन के उपरला फांटे के पास मंगलवार शाम को बोलेरो कैंपर गाड़ी ने टक्कर मार कर प्रेग्नेंट ननद और भाभी को कुचल दिया। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने घटना स्थल पर धरना दे दिया। करीब ढाई घंटे तक विरोध चला। पुलिस ने कैंपर गाड़ी को दस्तयाब कर लिया। इसके बाद परिजनों ने घटना स्थल से शवों को चौहटन हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया गया। वहां पर परिजनो ने गिरफ्तारी की मांग पर धरना दे दिया। बुधवार को सुबह से परिजनों के साथ पुलिस, प्रशासन के बीच वार्ताओं का दौर चला।
विधायक पदमाराम मेघवाल ने मध्यस्थता करने धरना स्थल पहुंचे। परिजनों और पुलिस से वार्ता कर तीन दिन के आश्वासन पर परिजन मान गए। विधायक ने कहा कि चार जनों को दस्तयाब कर लिया है। हमारी मंशा है कि इस परिवार के साथ न्याय होना चाहिए। सरकार स्तर पर हर मदद दिलाने का प्रयास रहेगा।
विधायक पदमाराम मेघवाल ने मध्यस्थता करने धरना स्थल पहुंचे। परिजनों और पुलिस से वार्ता कर तीन दिन के आश्वासन पर परिजन मान गए। विधायक ने कहा कि चार जनों को दस्तयाब कर लिया है। हमारी मंशा है कि इस परिवार के साथ न्याय होना चाहिए। सरकार स्तर पर हर मदद दिलाने का प्रयास रहेगा।
24 घंटे बाद, तीन दिन के आश्वासन के बाद बनी सहमति
बुधवार शाम को चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, एएसपी जसाराम बोस, डीएसपी सुखराम विश्नोई, डीएसपी चौहटन कृतिका यादव धरना स्थल पर पहुंचे। परिजनों व समाज के लोगों से वार्ता की। परिजनों को कहा कि मर्डर व साजिश की एफआईआर दर्ज हो गई। चार जनों को डिटेन कर लिया। वहीं एक बोलेरो कैंपर गाड़ी को जब्त किया है। नामजद दो जनों की तलाश की जा रही है। विधायक की मध्यस्थता और तीन दिन के आश्वासन के बाद परिजन पोस्टमार्टम करवाने और धरना समाप्त कर दिया।
डीएसपी कृतिका यादव के मुताबिक परिजनों की रिपोर्ट में 6 जनों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी गई थी। इसमें ड्राइवर को रात को डिटेन कर लिया। वहीं आज तीन जनों को पकड़ लिया है। बोलेरो कैंपर गाड़ी को जब्त कर लिया है। वहीं दो शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने की सहमति दे दी है। इसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे।
छह जनों के खिलाफ किया मामला दर्ज
पुलिस के अनुसार चौहटन आगौर निवासी गेनाराम पुत्र भूराराम ने आज बुधवार को पुलिस को रिपोर्ट दी। इसके मुताबिक 11 जून को मेरी काकाई बहन बबरी पत्नी पेमाराम (गर्भवती करीब 8 माह) व मेरी काकाई पुत्रवधु वीरों पत्नी हनुमानराम 3-4 बजे बाड़मेर हॉस्पिटल चैकअप करवा कर वापस लौट रहे थे।
इस दौरान उपरला फांटा पर बस से उतर कर उपरला जाने वाली सड़क किनारे पैदल-पैदल अपने घर आ रही थी। तभी पीछा करते हुए एक बोलेरो कैंपर में सवार सुरेश पुत्र बांकाराम निवासी भगवती कॉलोनी चौहटन, नारणाराम पुत्र अमराराम, गोविंद पुत्र अमराराम, सोनाराम पुत्र नाथुराम निवासी चौहटन आगौर व प्रवीणपुरी निवासी बाड़मेर आगौर वाले वहां पहुंचे। बबरी व वीरों को पैदल-पैदल सामने से आते हुए देखकर कुछ दूरी से गाड़ी को वापिस घुमाया।
सड़क से करीबन दस फुट दूर चल रही गर्भवती बबरी व वीरों को जाने से मारने की नियत से गाड़ी की तेजगति से चलाकर सामने से कुचल दिया। करीबन बीस-तीस फुट गाड़ी में घसीटा फिर एक-दो जनों के नीचे उतर कर देखा कि बबरी व वीरो मरी है या नहीं इतने से मैंने हो-हल्ला किया तो उक्त सभी बदमाश गाड़ी में सवार होकर गाड़ी को वापिस उपरला की तरफ घुमाकर भाग गए। उक्त बदमाशों ने मेरी बबरी व वीरों का षड्यंत्र रचकर मर्डर की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।