सम्मुख में मुखातिब होंगे कवि दिनेश सूत्रधार और महावीर सिंह दिवाकर

सम्मुख में मुखातिब होंगे कवि दिनेश सूत्रधार और महावीर सिंह दिवाकर
WhatsApp Channel Join Now
सम्मुख में मुखातिब होंगे कवि दिनेश सूत्रधार और महावीर सिंह दिवाकर


जयपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन की ओर से शुरू की गई नई पहल ʿसम्मुख’ में दो कवि अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे। साहित्य व कला के क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए यह कार्यक्रम जेएलएन मार्ग स्थित कलानेरी आर्ट गैलरी में होगा। 26 नवम्बर को शाम साढे चार बजे होने वाले इस कार्यक्रम में पाली जिले से बाली के कवि दिनेश सूत्रधार कविताओं की प्रस्तुति देंगे और जोधपुर जिले के गीतकार व शायर महावीर सिंह दिवाकर कविताएं और गजलें सुनाएंगे।

जोधपुर के कवि महावीर सिंह दिवाकर का गजल संग्रह पदचाप तुम्हारी यादों की, पतवार तुम्हारी यादें प्रकाशित, अनेक साझा कुण्डलिया संकलन, गजल-संग्रह और दोहा संकलन प्रकाशित हो चुके हैं। दृष्टिकोण, गजल गरिमा, शब्द-प्रवाह, शब्द सरिता, अभिनव प्रयास, उत्पल, पुष्पवाटिका, समकालीन, स्पंदन जैसी विभिन्न हिंदी पत्रिकाओं में गजलें सतत प्रकाशित हुई है। उर्दू-गजल की प्रतिष्ठित देवनागरी पत्रिकाओं में भी गजलों के प्रकाशन सहित वेब पत्रिकाएं अनुभूति, साहित्य-रागिनी, लफ्ज पोर्टल, साहित्यम्, हस्ताक्षर, ओपन बुक्स ऑनलाइन, छंदप्रभा आदि में गजलें पोस्ट हुई हैं। इसके साथ ही आकाशवाणी जोधपुर से गजलें प्रसारित हुई है और जोधपुर की सभी साहित्यिक संस्थाओं में सक्रिय साहित्यिक अवदान रहा है।

बाली के कवि दिनेश सूत्रधार कविता लेखन में सक्रिय है। इनकी साहित्य परिक्रमा, हस्ताक्षर मासिक, जागो इंडिया, उदिता पत्रिका, साहित्य ग्राम, साहित्यिकी डॉट कॉम आदि में कविताएं प्रकाशित हुई है। इनके साथ मधुबन रेडियो आबू से कविता वार्ता का प्रसारण हो चुका है। सूत्रधार विभिन्न मंचों से गीतों और कविताओं की प्रस्तुतियां दे चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story