प्रधानमंत्री मोदी ने कोटा जिले के लाभार्थियों ने किया संवाद
कोटा 9 दिसंबर (हि.स.)। भारत सरकार द्वारा विभिन्न उपयोगी फ्लैगशिप योजनाओं पर प्रभावी अमल करने और इनकी जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के लिये देशभर में शुरू की गई ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के बारे में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। कोटा के कृषि विज्ञान केंद्र बोरखेड़ा में वीसी के माध्यम से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जिला कलक्टर एमपी मीना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर ने बताया कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का सुसज्जित प्रचार वाहन आगामी दिनों में कोटा जिले में पहुंचेगा। जिले में यह यात्रा प्रत्येक ग्राम पंचायत, स्थानीय निकाय तक पहुंचेगी। शहरी क्षेत्र में यात्रा का केंद्र कच्ची बस्तियां एवं सघन आबादी क्षेत्र रहेंगे। यात्रा का उद्देश्य ऐसे पात्र व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाना है जो वास्तविक लाभ से वंचित हैं। लाभकारी योजनाओं का प्रसार और जागरुकता पैदा करना, व्यक्तिगत कहानियां, अनुभव आदि साझा करके योजनाओं के लाभान्वितों के साथ संवाद स्थापित कर सीखना, यात्रा के दौरान संभावित लाभार्थियों का चिन्हित कर नामांकन करना आदि कार्य किए जाएंगे।
कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा की जिला नोडल अधिकारी ममता तिवारी, संयुक्त निदेशक कृषि खेमराज शर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मुकेश कुमार झा, उपनिदेशक स्थानीय निकाय अनुपम टेलर, नगर निगम उत्तर आयुक्त अनुराग भार्गव, दक्षिण भावना राघव, जिला रसद अधिकारी पुष्पा हरवानी एवं अन्य अधिकारी, कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी उपस्थित रहे। भारत सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के लाभार्थी भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।