जयपुर जिले के पीएम श्री विद्यालयों का सघन निरीक्षण

जयपुर जिले के पीएम श्री विद्यालयों का सघन निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
जयपुर जिले के पीएम श्री विद्यालयों का सघन निरीक्षण


जयपुर, 4 मई (हि.स.)। आयुक्त एवं राज्य परियोजना निदेशक अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि आज जयपुर जिले से पीएम श्री योजना के प्रथम चरण अंतर्गत संचालित 28 विद्यालयों का परिषद के प्रभारी अधिकारियों द्वारा सघन अवलोकन किया गया ।

इस निरीक्षण में प्रमुख रूप से विद्यालय की आधारभूत सरंचना, स्वच्छ पेयजल, क्रियाशील शौचालय, शौचालयों में रनिंग वाटर की व्यवस्था, ग्रीन स्कूल गतिविधियां, विज्ञान लैब, आईसीटी लैब, व्यवसायिक लैब, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास का नियमित उपयोग, शैक्षिक एवं सहशैक्षिक गतिविधियों का आयोजन, भोजन व्यवस्था, खेल सामग्री का उपयोग तथा समुचित रिकॉर्ड संधारण इत्यादि बिंदुओं पर विस्तृत निरीक्षण किया गया ।

उन्होंने बताया कि इस निरीक्षण कार्यक्रम से प्राप्त रिपोर्ट्स का आकलन कर आगामी सत्र में पीएम श्री विद्यालयों के विद्यार्थियों को योजना अंतर्गत गतिविधियों से लाभान्वित करने, फंड्स के बेहतरीन उपयोग, गुणवतापूर्ण निर्माण कार्यों तथा विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों के बेहतर उपयोग के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ।

पीएम श्री विद्यालयों को अनुकरणीय विद्यालयों के रूप में स्थापित करने के लिए शिक्षकों , संस्था प्रधान, ब्लॉक व जिला स्तरीय अधिकारियों की ज़िम्मेदारी तय की जाएगी ।

उन्होंने कहा कि आगामी दिवसों में राज्य में संचालित प्रथम चरण के 402 विद्यालयों का सघन अवलोकन किया जाएगा ।

हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story