पीएम श्री के.वि. 3 नाल बनी बास्केटबॉल में केवीएस राष्ट्रीय चैंपियन : 15 स्वर्ण और 02 रजत के साथ जीते कई अन्य पदक
बीकानेर, 7 अक्टूबर (हि.स.)। पीएम श्री के.वि. 3 नाल बास्केटबॉल में केवीएस राष्ट्रीय चैंपियन बनी है। केवीएस राष्ट्रीय चैंपियन के तहत 15 स्वर्ण और 02 रजत के साथ कई अन्य पदक जीते।
प्राचार्य नरसी लाल बिजारणिया ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन के 53 वें राष्ट्रीय खेलों में विद्यार्थियों ने बास्केटबॉल अंडर 14 और अंडर 17 के बालक वर्ग में केंद्रीय विद्यालय 3 बीकानेर के विद्यार्थियों ने 15 स्वर्ण पदक और अंडर 17 बालिका वर्ग में दो रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।
बॉयज अंडर 14 बास्केटबॉल टीम ने कड़े मुकाबलों में पटना, बेंगलुरु हैदराबाद, मुंबई, गुड़गांव, देहरादून और आगरा संभाग जैसी कई टीमों को हराकर स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा किया है।
अंडर 14 और अंडर 17 बास्केटबॉल बॉयज टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को पांच हजार नगद के साथ राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को कुल 81 हजार नगद का पुरस्कार मिला है। इसके अलावा विद्यालय के विद्यार्थियों ने बीकानेर बैडमिंटन लीग में रजत पदक और बीकानेर बास्केटबॉल स्पोर्ट्स लीग में कांस्य,रजत एवं स्वर्ण तीनों पदक प्राप्त किए हैं। इन पदों के अलावा विद्यालय के विद्यार्थियों का शतरंज, तीरंदाजी, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स और बैडमिंटन में भी राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है।
विद्यालय में सोमवार को आयोजित विद्यार्थी परिषद अलंकरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रबंध समिति के मुखिया एयर कमोडोर मनोज कुमार मिश्रा ने विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को अलंकरण (बैज) प्रदान करते हुए इस उपलब्धि के लिए प्राचार्य, खेल प्रशिक्षक राजीव चौधरी एवं समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थियों को बधाई दी। इस अवसर पर मिश्रा ने सभी खिलाड़ियों को भी पदक एवं फूल , मालाएं पहनाकर उनका उत्साह वर्धन-अभिनंदन किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।