प्रधानमंत्री ने 'पीएम आवास योजना' की प्रथम किस्त की जारी

प्रधानमंत्री ने 'पीएम आवास योजना' की प्रथम किस्त की जारी
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री ने 'पीएम आवास योजना' की प्रथम किस्त की जारी


जयपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के एक लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम-जनमन के लाभार्थियों से संवाद किया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी बांसवाड़ा की पंचायत समिति तलवाड़ा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर सांसद कनकमल कटारा, गढ़ी विधायक कैलाश मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि पीएम-जनमन का शुभारंभ 15 नवंबर 2023 को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर हुआ था। इसकी शुरूआत अंत्योदय के विजन की दिशा में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति, विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों को सशक्त बनाने एवं उनके सामाजिक-आर्थिक कल्याण के लिए की गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर

Share this story