बांसवाड़ा में सभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चार जिलों से आएंगे कार्यकर्ता

बांसवाड़ा में सभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चार जिलों से आएंगे कार्यकर्ता
WhatsApp Channel Join Now
बांसवाड़ा में सभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चार जिलों से आएंगे कार्यकर्ता


बांसवाड़, 20 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया और बागीदौरा विधानसभा उप चुनाव के प्रत्याशी सुभाष तंबोलिया के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार दोपहर सवा बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। कॉलेज मैदान पर आयोजित सभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के शामिल होने की संभावना है।

जनजाति अंचल के लोगों में भारतीय जनता पार्टी के प्रति विश्वास जगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनावों का आगाज जिले के मानगढ़ धाम पर एक नवम्बर 2022 को किया था।उसके बाद अब 21 अप्रैल को एक बार फिर बांसवाड़ा के कॉलेज मैदान पर आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह बांसवाड़ा सहित डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के लोगों से संवाद कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में वोट देने की अपील करेंगे। उनके साथ मंच पर भाजपा के प्रदेश स्तरीय नेताओं के साथ साथ आदिवासी अंचल के वरिष्ठ नेताओं को भी मंच पर बैठने का अवसर मिलेगा। जानकारी के अनुसार मंच पर कुछ साधु संतों को भी बैठाने की व्यवस्था की जा रही है।

आरक्षण और संविधान पर रखेंगे भाजपा का नजरिया

लोकसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही जनजाति क्षेत्र में भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस पार्टी और भारत आदिवासी पार्टी के नेता प्रत्यक्ष रूप से आरक्षण को समाप्त करने और संविधान में संशोधन करने का आरोप लगा रहे हैं, जिसके चलते पार्टी को चुनाव में नुकसान की आशंका जताई जा रही है। इसको देखते हुए यह कयास लगाया जा रहा है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस क्षेत्र में आ रहे हैं तो वह निश्चित रूप से इस विषय पर अपना नजरिया लोगों के सामने रखेंगे जिससे पार्टी को नुकसान नहीं हो।

हिन्दुस्थान समाचार/सुभाष/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story