राज विस चुनाव: धुआंधार प्रचार में जुटी भाजपा-कांग्रेस: प्रचार के लिए 15 को पीएम मोदी, 16 को राहुल गांधी आएंगे राजस्थान
जयपुर, 14 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में प्रत्याशियों का प्रचार कार्यक्रम अब दीपावली के बाद जोर पकड़ रहा है। 25 नवम्बर को होने वाले मतदान में अब महज 12 दिन का समय है। प्रदेश की 200 सीटों पर भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों को सर्द होते दिन और रात में पसीना बहाना पड़ रहा है। चुनावी रफ्तार तेज हो गई है। प्रत्याशी मतदाताओं के घर-घर पहुंच रहे हैं।
प्रदेश में एक बार फिर से सरकार बनाने में जोरदार प्रयासों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने धुआंधार प्रचार के लिए कमर कस ली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब मतदान तब लगातार राजस्थान दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी बुधवार पंद्रह नवंबर को राजस्थान आएंगे। वे बाड़मेर के बायतू में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी प्रकार 15 को ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी राजस्थान में रहेंगे और पूर्वी राजस्थान में सभाओं को संबोधित करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह 16 नवंबर को टोंक जिले में आएंगे। वे यहां विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। 14 नवंबर को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राजस्थान आ रही हैं।
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे तय कर लिए हैं। सबसे पहले राहुल गांधी 16 नवंबर को राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। वे चूरू जिले के तारानगर में पहली सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद राहुल नोहर और सादुलशहर में भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
अगले दिन 17 नवंबर को प्रियंका गांधी राजस्थान दौरे पर आएंगी। वे सागवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में सभाओं को संबोधित करेंगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 18 को भरतपुर के वैर और अलवर जिले के तिजारा में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इन दौरों को पार्टी की ओर से अंतिम रूप दे दिया गया है। दौरे तय होने के बाद सोमवार को प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने कांग्रेस वॉर रूम में दौरों की तैयारियों को लेकर बैठक भी ली।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।