पीएम मोदी 22 को भीलवाड़ा आएंगें, मोदी ग्राउंड एवं सुखाड़िया स्टेडियम का निरीक्षण

पीएम मोदी 22 को भीलवाड़ा आएंगें, मोदी ग्राउंड एवं सुखाड़िया स्टेडियम का निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
पीएम मोदी 22 को भीलवाड़ा आएंगें, मोदी ग्राउंड एवं सुखाड़िया स्टेडियम का निरीक्षण


भीलवाड़ा, 16 नवम्बर (हि.स.)। भीलवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित आमसभा 22 नवंबर को होगी। सभा की तैयारियों को लेकर भाजपा जिला कार्यालय पर बैठक आयोजित हुई। बैठक में संभाग प्रभारी विजेंद्र पूनिया, संभाग चुनाव प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह, जिला प्रभारी सुभाष बराला, सांसद सुभाष बहेड़िया, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, विस्तारक अभियान संभाग प्रभारी वेद प्रकाश खटीक, सभापति राकेश पाठक उपस्थित थे। आम सभा को लेकर भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक में सभी को दिशा निर्देश दिए गए।

डॉ महेंद्र सिंह ने बताया कि मोदी की सभा के दिन भीलवाड़ा शहर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि भाजपा नेताओं ने आम सभा के लिए सुखाड़िया स्टेडियम एवं मोदी ग्राउंड का निरीक्षण किया। आम सभा को लेकर अलग-अलग व्यवस्था की जिम्मेदारियां दी गई। मोदी की सभा में भीलवाड़ा जिले की भाजपा की सभी सात सीटों के भाजपा प्रत्याशी मौजूद रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story