पीएम मोदी का 21 को पीलीबंगा, नड्डा का 22 नवम्बर को बीकानेर में दाैरा : केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम

पीएम मोदी का 21 को पीलीबंगा, नड्डा का 22 नवम्बर को बीकानेर में दाैरा : केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम
WhatsApp Channel Join Now
पीएम मोदी का 21 को पीलीबंगा, नड्डा का 22 नवम्बर को बीकानेर में दाैरा : केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम


बीकानेर, 13 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान में विधानसभा चुनाव-2023 के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा का बीकानेर संभाग का दौरा तय हो गया है। मोदी 21 नवम्बर को बीकानेर संभाग के पीलीबंगा में जनसभा को सम्बोधित करेंगे, वहीं नड्डा 22 नवम्बर को बीकानेर जिले की श्रीडूंगरगढ़, पश्चिम-पूर्व सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे। इस दौरान नड्डा रात्रि विश्राम बीकानेर शहर में करेंगे।

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बीकानेर सहित राज्यभर में प्रचार के लिए कई स्टार प्रचारकों की डिमांड आ रही है। इसमें असम के मुख्यमंत्री हेमन्त बिस्वा, केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी, योगी आदित्यनाथ सहित कई नाम है। जैसे-जैसे बड़े नेता उपलब्ध हो रहे हैं, वैसे-वैसे उनको भेजा जा रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र भी दो-तीन दिन में जारी हो जाएगा। घोषणा पत्र के बनी कमेटी के चैयरमेन मेघवाल ने कहा कि हमने जनता की राय के आधार पर घोषणा पत्र तय किया है। कांग्रेस घोषणा पत्र के बजाय गारंटी की बात करती है। उसने पिछले चुनाव में किसान का ऋण माफ करने की गारंटी दी थी, जो आज तक पूरी नहीं हुई। किसानों की जमीनें तक नीलाम हो गई और सरकार ने कुछ नहीं किया। मेघवाल ने कहा कि बीकानेर पूर्व और पश्चिम की सीट पर बहुत जोरदार माहौल है। प्रदेश की बहुत सारी सीट्स पर भाजपा के पक्ष में कल्पना से ज्यादा माहौल है। शहर और गांव दोनों में भाजपा के पक्ष में जनता नजर आ रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story