प्रधानमंत्री मोदी भाजपा विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों से करेंगे संवाद

प्रधानमंत्री मोदी भाजपा विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों से करेंगे संवाद
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी भाजपा विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों से करेंगे संवाद


जयपुर, 4 जनवरी (हि.स.)। जयपुर में पांच से सात जनवरी तक पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक कॉन्फ्रेंस में शामिल होने जयपुर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों से भी संवाद करेंगे। पार्टी मुख्यालय पर होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक को लेकर सुरक्षा एजेंसी भी चौकस है। बैठक के मद्देनजर गुरुवार को विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) ने भाजपा मुख्यालय का मौका मुआयना किया और इस दौरान रूट का भी जायजा लिया।

पार्टी मुख्यालय पर शुक्रवार शाम पांच बजे प्रधानमंत्री मोदी के साथ होने वाली बैठक की तैयारी को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सहित तमाम पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अहम बैठक की और व्यवस्थाओं पर चर्चा की। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवनिर्वाचित विधायकों और पार्टी के पदाधिकारी से करीब दो घंटे तक संवाद करेंगे। इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा होगी। केंद्र की योजनाओं को किस तरह से आम जनता तक पहुंचाया जाए, इसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी सभी को मंत्र देंगे। सत्ता और संगठन में तालमेल के साथ अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंचे, उसको लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी निर्देश देंगे। हालांकि अभी यह तय नहीं हो पाया है कि प्रधानमंत्री मोदी वन टू वन संवाद करेंगे या अपने संबोधन के जरिए ही विधायक और प्रदेश पदाधिकारी से बात करेंगे। लेकिन यह तय है कि प्रधानमंत्री मोदी के सरकारी कार्यक्रम के बीच संगठन के बने कार्यक्रम के बाद में लोकसभा चुनाव के लिहाज से पार्टी में एक उत्साह का संचार होगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि यह राजस्थान के लिए गौरव की बात है कि विश्व के सबसे लोकप्रिय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने व्यस्तम समय में से कुछ समय निकालकर बीजेपी कार्यालय में पार्टी के पदाधिकारी और विधायकों से संवाद करने के लिए आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पहला मौका है जब वह पार्टी कार्यालय आ रहे हैं। इसके लिए पूरे जयपुर को स्वच्छ किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर उत्साह और जोश है।

जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पार्टी कार्यकर्ताओं नेताओं में उत्साह का संचार होगा। हर एक पार्टी के नेता कार्यकर्ता की इच्छा है कि अपने सबसे चाहते और लोकप्रिय नेता से वह मिलें। पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारी और विधायकों से मिलेंगे। उसके बाद निश्चित रूप से एक और नया जोश और उत्साह पार्टी के अंदर दिखाई देगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story