पूर्व उपराष्ट्रपति स्व शेखावत के जन्म शताब्दी समारोह पर पीएम मोदी ने साझा की बाबोसा के साथ खास यादें
जयपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्व उपराष्ट्रपति और प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे भैरोंसिंह शेखावत यानी 'बाबोसा' का सोमवार को जन्म शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है। पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरोंसिंह शेखावत के जन्म शताब्दी समारोह पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर बाबोसा के साथ की कुछ खास यादें साझा की है।
उन्होंने लिखा कि राष्ट्र प्रगति के प्रयासों के लिए हमेशा उनका आभारी रहेगा। भैरों सिंह जी एक दूरदर्शी नेता और प्रभावी प्रशासक थे। उन्होंने एक उत्कृष्ट मुख्यमंत्री के रूप में अपनी पहचान बनाई। राजस्थान के गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए कार्य किए। उपराष्ट्रपति के रूप में लोकतांत्रिक ताने-बाने को बढ़ाने में भूमिका निभाई। गुजरात में हमारे विकास कार्यों की भी प्रशंसा की थी। उन्होंने मेरी लिखी एक किताब 'आंख आ धन्य छे' का विमोचन भी किया था। पीएम मोदी ने खुद के संगठन में कार्य करते वक्त और सीएम रहते वक्त भी कुछ यादें साझा की।
बाबोसा का जन्म 23 अक्टूबर 1923 को हुआ था। बाबोसा ने राजस्थान के हक के लिए हमेशा आवाज बुलंद की थी। शेखावत तीन बार राजस्थान के मुख्यमंत्री, तीन बार नेता प्रतिपक्ष, राज्यसभा सदस्य और 12 बार विधायक निर्वाचित हुए थे।
पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरोंसिंह शेखावत का जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में सोमवार को विद्याधर नगर स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा। उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ जन्मशताब्दी दिवस समारोह में भाग लेने के लिए जयपुर आ रहे है। वे 'भैरोंसिंह शेखावत स्मृति स्थल' पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। साथ ही राज्यपाल कलराज मिश्र भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। भाजपा एवं अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित नागरिक भी मौजूद रहेंगे। बाबोसा का जन्म सीकर जिले के खाचरियावास गांव में हुआ था। पैतृक गांव खाचरियावास में भी पुष्पांजलि कार्यक्रम रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।