राज विस चुनाव: पीएम मोदी का जयपुर में रोड शो 21 को

राज विस चुनाव: पीएम मोदी का जयपुर में रोड शो 21 को
WhatsApp Channel Join Now


राज विस चुनाव: पीएम मोदी का जयपुर में रोड शो 21 को


जयपुर, 18 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा चुनाव काे लेकर भाजपा के शीर्ष स्तरीय नेताओं के दाैरे तय हाे गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी 21 नवंबर काे जयपुर में राेड शाे कर सकते हैं। उनका अधिकृत कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है। यूपी के मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ का नाेखा दाैरा फाइनल हाे चुका है। वे 22 नवंबर काे वहां चुनावी सभा काे संबाेधित करेंगे। इसी प्रकार 19 नवंबर काे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे खाजूवाला के दाैरे पर रहेंगी।

भाजपा देहात अध्यक्ष जालम सिंह भाटी ने बताया कि प्रधानमंत्री के राेड शाे की प्रदेश से सूचना आई है, लेकिन उनका अधिकृत कार्यक्रम जारी हाेना बाकी है। यूपी के मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ 22 नवंबर काे नाेखा आएंगे। वे भाजपा प्रत्याशी बिहारी बिश्नाेई के समर्थन में चुनावी सभा काे संबाेधित करेंगे। इसी प्रकार 19 नवंबर काे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे खाजूवाला में डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल के समर्थन में चुनावी सभा करेंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये रोड शो जयपुर में पहले 23 नवंबर को प्रस्तावित था, लेकिन अब इसमें बदलाव करते हुए 21 नवम्बर की तारीख तय की गई है। पीएम मोदी का रोड शो मोती डूंगरी गणेश मंदिर से लेकर जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर तक होगा। धार्मिक स्थल से शुरू होने वाले इस रोड के जरिए भाजपा ध्रुवीकरण करने की पूरी कोशिश करेगी। रोड शो के दौरान जिन 4 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करने का रोड मैप तैयार किया गया है, वो अल्पसंख्यक बाहुल्य सीटें है। मोदी के रोड शो से शहर की सभी 8 सीटों पर असर डालने की कोशिश होगी। जयपुर शहर की 8 में से 5 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। किशनपोल, हवा महल, आदर्श नगर, सिविल लाइन, बगरू कांग्रेस के पास हैं तो वहीं मालवीय नगर, सांगानेर और विद्याधर नगर विधानसभा सीटें बीजेपी के पास हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story