राजस्थान में स्थानीय शिल्पकला को बढ़ावा देना है यूनिटी मॉल का लक्ष्य- कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान में स्थानीय शिल्पकला को बढ़ावा देना है यूनिटी मॉल का लक्ष्य- कर्नल राज्यवर्धन राठौड़


जयपुर, 18 जुलाई (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा के विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को राज्य बजट 2024-25 में प्रस्तावित पीएम यूनिटी मॉल की आधारशिला वर्चुअली रख सकते हैं।

कर्नल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राजस्थान की डबल इंजन सरकार स्थानीय शिल्प को बढ़ावा देने संकल्पित हैं। 200 करोड़ रुपये के निवेश से बनने वाले यूनिटी मॉल का उद्देश्य राजस्थान की शिल्पकला को बढ़ावा देना, सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना और विविध उत्पादों के लिए मार्केट तैयार करना है।

उन्होंने आगे कहा कि इस यूनिटी मॉल देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृतियों, विचारों और पारंपरिक जीवन शैली का एक मिश्रण होगा। मॉल में कई आउटलेट होंगे, जहां राज्य के हर हिस्से के स्वदेशी उत्पादों को जगह मिलेगी और यहां उपभोक्ता, व्यापारी और विदेशी खरीदार आएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / इंदु / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story