पीएम मोदी झूठ के जगतगुरु, भाजपा के घोषणा पत्र में 20 से ज्यादा झूठ : जयराम रमेश

पीएम मोदी झूठ के जगतगुरु, भाजपा के घोषणा पत्र में 20 से ज्यादा झूठ : जयराम रमेश
WhatsApp Channel Join Now
पीएम मोदी झूठ के जगतगुरु, भाजपा के घोषणा पत्र में 20 से ज्यादा झूठ : जयराम रमेश


अजमेर, 17 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि भाजपा के पास तीन हथियार हैं, जिनका उन्होंने पूरी तरीके से दुरुपयोग किया। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री ध्रुवीकरण की भाषा का उपयोग करते हैं, जिसके आधार पर ही वे वोट मांगने निकले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव के वक्त सचमुच झूठ के जगतगुरु बन जाते हैं। जयराम रमेश शुक्रवार को अजमेर दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने कल घोषणा पत्र जारी किया, 20 झूठ उसमें है।

जयराम रमेश ने कहा कि बीजेपी के पास तीन हथियार हैं। जिसका भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है। पहला हथियार उनके हाथ में ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स है। इन संस्थाओं का पूरी तरीके से दुरुपयोग किया। राजस्थान के मुख्यमंत्री, वरिष्ठ मंत्रियों को निशाना बनाया गया। प्रतिशोध की राजनीति दिखाई दे रही है और दिवाली के लिए एक-दो दिन का ब्रेक दिया गया था ईडी और सीबीआई को। कांग्रेस को पूरा विश्वास है यह पीछे नहीं हटेंगे। ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का पूरा दुरुपयोग करते रहेंगे। बीजेपी चुनाव के वक्त दूसरा हथियार ध्रुवीकरण की राजनीति अपनाती हैं। इसके अलावा बीजेपी कोई रणनीति नहीं जानती। हरियाणा में दंगे करवाए गए ताकि उसका असर राजस्थान में दिखाई दे।

जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री गृहमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा जो भाषा का उपयोग होता है यह ध्रुवीकरण की भाषा है और एक ही मकसद है की ध्रुवीकरण हो समाज में और ध्रुवीकरण के आधार पर ही वोट मांगने निकले हैं। बीजेपी का तीसरा हथियार प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री के झूठ हैं। प्रधानमंत्री ने राजस्थान में अलग-अलग जगह पर अपनी रणनीति साफ कर ली है। राजस्थान सरकार पर, मुख्यमंत्री पर, राजस्थान के कांग्रेस पर जो आरोप लगा रहे हैं बिल्कुल बेबुनियाद, गलत है और यह बिल्कुल सरासर झूठ है। प्रधानमंत्री गलती से भी सच नहीं बोल सकते और खास तौर पर चुनाव के वक्त पर वह सचमुच झूठ के जगतगुरु बन जाते हैं।

प्रधानमंत्री ने उदयपुर में कहा कि राजस्थान सरकार ने कार्रवाई नहीं की आतंकवाद के खिलाफ। चार घंटे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और वह व्यक्ति बीजेपी का कार्यकर्ता था।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की रणनीति कांग्रेस की पिछले 5 सालों की उपलब्धियां हैं। जिसके आधार पर कांग्रेस जनादेश मांग रही है। कांग्रेस की सरकार बनेगी उसके पहले दिन से ही 7 गारंटियां लागू कर दी जाएगी। यही कांग्रेस की विधानसभा चुनाव की रणनीति है।

जयराम रमेश ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री को बार-बार खत लिखे थे। पूर्वी राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट का दर्जा दीजिए। केंद्रीय जल संसाधन मंत्री राजस्थान के हैं, लेकिन उनका समर्थन नहीं मिला। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री की चिटि्ठयों को नजर अंदाज किया। भारत जोड़ो यात्रा में भी राहुल गांधी ने इसका मुद्दा उठाया लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ। इसके बावजूद भी मुख्यमंत्री ने कहा 14 हजार करोड़ रुपए इस पर खर्च करेंगे। मोदी सरकार सहयोग करें या न करें। सहयोग करना उनका कर्तव्य बनता है। प्रधानमंत्री संविधान पर विश्वास नहीं करते। जहां भी कांग्रेस पार्टी की सरकार है उसके खिलाफ वह भेदभाव करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story