भाजपा नेताओं ने केक काटकर प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाया

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा नेताओं ने केक काटकर प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाया


बीकानेर, 17 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य की अध्यक्षता में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74 वां जन्मदिन पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर मनाया व सदस्यता अभियान समीक्षा बैठक जिला कार्यालय में रखी गई जिसमें बिहार भाजपा कोषाध्यक्ष व बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवाड़ी, बीकानेर संगठन प्रभारी दशरथ सिंह शेखावत उपस्थित रहे। राकेश तिवाड़ी ने जिला पदाधिकारियों, प्रभारियों, मंडल अध्यक्षों, मोर्चा अध्यक्षों से अब तक बने सदस्यों के बारे में जानकारी ली और किस तरह इस अभियान को और गति दी जा सके उसको लेकर मार्गदर्शन दिया।

दशरथ सिंह शेखावत ने बूथ स्तर पर ज्यादा से ज्यादा सदस्य बने इसको लेकर रणनीति बनाने की बात कही और प्रत्येक बूथ पर 200 से ज्यादा सदस्य बनाने को लेकर सुझाव दिए शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने अब तक की सरंचना और सदस्यता अभियान के आंकड़े पेश किए और कहा बीकानेर शहर को प्रदेश नेतृत्व द्वारा जो भी आंकड़ा दिया गया है उससे अधिक सदस्य बनाने का भरोसा जताया।

आज की बैठक में महामंत्री मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, नरेश नायक, उपाध्यक्ष हनुमान सिंह चावड़ा, आनंद सिंह भाटी, विजय उपाध्याय, जितेंद्र रजवी, मंत्री मनीष सोनी, सांगीलाल गहलोत, इंद्रा व्यास, भारती अरोड़ा, गोपाल गहलोत, कुणाल कोचर, महावीर रांका, भूपेंद्र शर्मा, नारायण चोपड़ा, मुकेश ओझा, अभय पारीक, चंद्रप्रकाश गहलोत, अजय खत्री, कपिल शर्मा, कमल आचार्य, विनोद करोल, जेठमल नाहटा, सोहन चांवरिया, पुखराज स्वामी, दिनेश महात्मा, मुकेश पंवार, इंद्र ओझा, अशोक मीणा, अंकुश चोपड़ा, श्याम सिंह हांडला, अनिल शुक्ला, सलीम जोईयां उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story