प्रधानमंत्री ने देश के असंख्य अन्नदाताओं, मजदूरों, शोषितों व वंचितों को दिया मान : मुख्यमंत्री
जयपुर, 9 फ़रवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केन्द्र सरकार की ओर से तीन पूर्व प्रधानमंत्रियों को भारत रत्न देने की घोषणा पर खुशी जताई है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिखकर अपनी खुशी का इजहार किया।
उन्होंने लिखा कि किसानों के मसीहा एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पीवी नरसिम्हा राव तथा हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से विभूषित किए जाने का निर्णय अभिनंदनीय है। इन तीन महान विभूतियों को भारत के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के असंख्य अन्नदाताओं, मजदूरों, शोषितों व वंचितों को मान दिया है। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री सहित भारत सरकार का हार्दिक अभिनंदन।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।