पीएम ने वादा शब्द का अवमूल्यन किया, इसलिए कांग्रेस पार्टी दे रही गारंटी : मोहनप्रकाश
जयपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश की जनता को कल सात गारंटी दी गई। सवाल उठा कि गारंटी शब्द क्यों काम में लिया गया है। इसका उत्तर यह है कि भाजपा, विशेषकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वादा शब्द का अवमूल्यन कर दिया है और उसके साथ-साथ इस शब्द का अर्थ खत्म हो गया है। इसलिये कांग्रेस पार्टी शुरू से ही गारंटी शब्द का इस्तेमाल कर रही है और हर राज्य में कांग्रेस गारंटी दे रही है।
मोहनप्रकाश शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेसवार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा दी गई गारंटी कांग्रेस की पुन: सरकार बनने पर किस दिशा में कार्य करेगी, इस सोच का परिचायक है, क्योंकि पुन: सरकार बनने पर सरकार द्वारा इन बिन्दुओं को पूरा किया जायेगा, जैसे कांग्रेस ने कर्नाटक में किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा सभी वित्तीय प्रबंधन को सोचकर इन गारंटियों को देने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि राजनीति की विश्वसनीयता मोदी राज में गिर रही है, इसलिये कांग्रेस पार्टी द्वारा दिखाई गई दिशा में आगामी विधानसभा चुनावों में महत्वपूर्ण है जो कि राजस्थान के लिये ही नहीं देश के लिये महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में एक नया मॉडल ऑफ गर्वमेन्ट दिया है जिसमें सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और भविष्य के लिये रोड मैप देने का कार्य किया गया है, इसलिये देश के अन्य राज्यों की सरकारों को इस मॉडल पर विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि भाजपा को विकास अथवा सोशल सिक्योरिटी से कोई सरोकार नहीं है, इसलिये भाजपा मोदी एवं कमल पर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का मॉडल है, लूट और झूठ का, जिसमें कोई विजन नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गारंटी शब्द बोल रहे हैं तो क्या पिछले नौ वर्ष से कोई अन्य प्रधानमंत्री था? देश की बदहाली व परेशानी का कारण मोदी सरकार की जनविरोधी और पूंजीपति परस्त नीतियां हैं। उन्होंने कहा कि आज देश की जनता तकलीफ में है तथा हर वर्ग परेशान है, लेकिन महंगाई पर चर्चा नहीं होती है। पूर्ववर्ती सरकारों के समय में भी महंगाई होती थी किन्तु परिस्थितिजन्य कीमतें बढ़ती थी जो महिने दो महिने बाद कम भी हो जाती थी तथा सरकार विधिसम्मत् कार्यवाही भी करती थी, किन्तु आज के दौर में महंगाई प्रायोजित नजर आती है।
उन्होंने कहा कि हर चीज में केन्द्र सरकार के संरक्षण में लूट चल रही है, सरकारी सम्पत्तियां बिक रही है, किसान बदहाल है, नौजवान, आम गृहणी, व्यापारी परेशान हैं किन्तु उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। मोहन प्रकाश ने कहा कि भाजपा को अपना नाम बदलकर ईडी पार्टी रख लेना चाहिये, क्योंकि बंगाल चुनाव में आचार संहिता के रहते भाजपा के नेताओं से ज्यादा ईडी ने दौरा किया, कर्नाटक के चुनाव में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डीके शिवकुमार जिस दिन अपने मुहुर्त के अनुसार नामांकन दाखिल करने वाले थे उसी दिन नोटिस देकर दिल्ली बुला लिया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भी ईडी के खूब छापे पड़े तथा वहां की जनता ने भाजपा को चुनाव हराकर कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी ईडी के छापे भाजपा की सोची-समझी रणनीति के तहत् डाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता एवं सांसद डॉ. किरोड़ी मीणा जिस तरह से वक्तव्य दे रहे हैं, ऐसा प्रतीत होता है कि ईडी उनके कहने से कार्य करती है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।