राष्ट्रीय एकता दिवस: पुलिस मुख्यालय में राष्ट्रीय एकता की शपथ

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय एकता दिवस: पुलिस मुख्यालय में राष्ट्रीय एकता की शपथ


जयपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में महानिदेशक पुलिस कानून एवं व्यवस्था राजीव शर्मा, महानिदेशक पुलिस साइबर सुरक्षा डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा, अतिरिक्त महानिदेशक गोविंद गुप्ता, हवा सिंह घुमरिया, एस सेंगथिर, अनिल पालीवाल व संजीब नार्झरी सहित पुलिस मुख्यालय में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, पुलिस कर्मी व अन्य कर्मचारियों ने भी राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story