साठ साल से ऊपर के खिलाड़ी क्रिकेट खेलकर दिखाएंगे दमखम, देशभर से आएंगे कई प्रतिष्ठित खिलाड़ी

WhatsApp Channel Join Now
साठ साल से ऊपर के खिलाड़ी क्रिकेट खेलकर दिखाएंगे दमखम, देशभर से आएंगे कई प्रतिष्ठित खिलाड़ी


बीकानेर, 15 सितंबर (हि.स.)। वरिष्ठ खिलाड़ियों को अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से पॉलिश्ड बाउंड्रीज क्रिकेट क्लब और वेटेरन्स क्रिकेट इंडिया (वीसीआई) के तत्वावधान में आगामी 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर, 2024 तक संभाग मुख्यालय पर ओवर 60 प्रीमियर कप का आयोजन किया जा रहा है।

पॉलिश्ड बाउंड्रिज क्रिकेट क्लब के मैनेजर व रेलवे से सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी सुनील जोशी ने बताया कि बीकानेर में इस आयु वर्ग का ये पहला टूर्नामेंट होगा और इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के खिलाड़ी भाग लेंगे, जिसमें देशभर से कई प्रतिष्ठित खिलाड़ी शामिल होंगे। इसमें कुल चार टीमें भाग लेंगी और सभी लीग मैच 40 ओवर के होंगे और फाइनल 20 ओवर का हाेगा। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी अपने खेल कौशल और खेल भावना का परिचय देंगे, जो कि हर आयु वर्ग के लिए प्रेरणादायक होगा। जाेशी ने बताया कि हमारा प्रयास है कि इस टूर्नामेंट के माध्यम से खेल को जीवन के हर पड़ाव में प्रोत्साहित किया जाए और बुजुर्गों को सक्रिय और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए।

उन्हाेंने यह बताया कि बीकानेर की ऐतिहासिक भूमि पर आयोजित होने वाला यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव होगा। पॉलिश्ड बाउंड्रीज क्रिकेट क्लब और वीसीआई (वीसीआई) सभी खेल प्रेमियों से इस आयोजन में भाग लेने और इसका आनंद लेने का आग्रह करते हैं। इस अवसर पर रमेश जाेशी सहित अनेक माैजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story