जेके लोन अस्पताल ब्लड बैंक से प्लाज्मा चोरी के आरोपी को कोर्ट ने पुलिस को सौंपा दो दिन के रिमांड पर
जयपुर, 12 मई (हि.स.)। जेके लोन अस्पताल के ब्लड बैंक से प्लाज्मा चोरी के मामले में शनिवार को अरेस्ट लैब टेक्नीशियन को एसएमएस अस्पताल थाना पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर भेज दिया गया।
एसएमएस अस्पताल थानाधिकारी सुधीर उपाध्याय ने बताया कि जेके लोन अस्पताल के ब्लड बैंक से प्लाज्मा चोरी करने के मामले में शनिवार को किशन सहाय कटारिया निवासी हिंडौन सदर जिला करौली हाल प्रताप नगर को गिरफ्तार किया था। आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया गया है।
गौरतलब है कि छह मई को जेके लोन अस्पताल के ब्लड बैंक के चिकित्सा अधिकारी डॉ.सत्येन्द्र सिंह ने मामला दर्ज कराया था कि ब्लड बैंक का लैब टेक्नीशियन किशन कटारिया स्टोर मे 76 यूनिट प्लाज्मा चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित के सम्भावित ठिकानों पर दबिश मारते हुए उसे पकडा ।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश मीणा/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।