अलवर में कारगिल विजय दिवस पर हुआ पौधरोपण

WhatsApp Channel Join Now
अलवर में कारगिल विजय दिवस पर हुआ पौधरोपण


अलवर , 26 जुलाई (हि.स.)। स्वतंत्रता गौरव उत्सव समिति की ओर से शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में पौधारोपण किया गया।

समिति अध्यक्ष गौरीशंकर विजय ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मांँ भारती के अमर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पण करते हुए उनकी याद में शहीद स्मारक के पास गार्डन में पौधे लगाए गए। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व समिति की तरफ से शहीद स्मारक पहुंचकर कारगिल युद्ध के दौरान शहीद होने वाले वीर सेनिकों को श्रद्धांजलि अर्पण की गई।

इस दौरान समिति सदस्य मुकेश विजय, अजीत सोनी, हेमू विजय, राजेश कृष्णसिद्ध, दिनेश खंडेलवाल, अजय मोदी, अखिलेश गर्ग ,संजय बवेजा ,सुभाष अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story