केन्द्रीय कारागृह में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण
जयपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत गुरुवार को केन्द्रीय कारागृह में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश, जयपुर महानगर द्वितीय चन्द्र प्रकाश श्रीमाली, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), जयपुर महानगर द्वितीय पल्लवी शर्मा ने भी पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान श्रीमाली ने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में पौधारोपण एवं पर्यावरण सरंक्षण की महत्ती आवश्यकता है। कोई भी व्यक्ति किसी भी स्थिति में पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे सकता है। इस राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत एक पेड़ अपनी मां के सम्मान में लगाने का संदेश भी दिया।
सचिव पल्लवी शर्मा ने बताया कि बंदियों के मध्य पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए एवं भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पौधारोपण की गति को बढ़ाने एवं पेड़ों को एक परिवार के रूप में समझ कर पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे के तहत विशेष अभियान 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम आयोजन किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सचिव पल्लवी शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जयपुर महानगर द्वितीय मांडवी राजवी, डिप्टी जेलर इन्द्रकुमार आदि ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण में सहयोग करते हुए स्वयं भी पर्यावरण संरक्षण करने की शपथ ली। पौधारोपण कार्यक्रम के पश्चात श्रीमाली द्वारा केंद्रीय कारागृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारीक / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।