सचिन पायलट विश्वप्रसिद्ध ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में 14 को देंगे संबोधन देंगे
जयपुर, 12 जून (हि.स.)। इंग्लैंड में स्थित विश्वविख्यात ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट को विशेष रूप से अपने विद्यार्थियों तथा अध्यापकों को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया है।
चौदह जून को भारत के शाम 6:30 बजे (इंग्लैंड में दोपहर दो बजे) ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पायलट वहां के प्रोफेसर आंनदी मणि और माया ट्यूडर द्वारा आयोजित चर्चा में युवाओं तथा अध्यापकों से संवाद करेंगे। ऑनलाइन माध्यम से या उपस्थित रह कर इस चर्चा का हिस्सा बनने के लिए लिंक https://www.bsg.ox.ac.uk/events/indian-election-2024 पर आवश्यक विवरण और रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।