पायलट ने लाडनूं में दोहराया- कैसे बनी थी 2018 में कांग्रेस की सरकार
जयपुर, 4 नवंबर (हि.स.)। सचिन पायलट ने शनिवार को लाडनूं में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश भाकर के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि 2013 में हमारी पार्टी और सरकार चुनाव हार गई थी। उस समय मुझे प्रदेशाध्यक्ष बनाया। 2013 से 2018 तक का वो कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण समय था। वसुंधरा और बीजेपी के 163 विधायक जीत कर गये थे। मैंने संकल्प लिया था कि पार्टी को पुनर्जीवित करेंगे। तमाम चुनौतियों के बावजूद 2018 में हम सबने विश्वास जीता।
उन्होंने कहा कि आपने उस विश्वास का पूरा सम्मान किया। अच्छे बहुमत के साथ मुकेश भाकर को विधायक बनाया। पांच साल का कार्यकाल कोई लम्बा चौड़ा नहीं होता। लेकिन, कहने में मुझे बड़ी खुशी है, फ़क्र से बोलता हूं। पांच सालों में हमारे विधायक के ऊपर कोई अंगुली नहीं उठा सकता। दामन पर एक छींटा नहीं है। पूरी ईमानदारी के साथ सत्ताधारी पार्टी हमारी है। अब आप लोगो को आकलन करना है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।