:ऊर्जा मंत्री नागर का तंज, पायलट की अपनी सरकार में दुर्दशा हुई
टोंक, 14 जुलाई (हि.स.)। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने
सचिन पायलट के 'भाजपा सरकार में असमंजस की स्थिति' वाले बयान पर पलटवार
किया है। उन्होंने कहा कि पायलट साहब को ज्यादा पता है, उनकी अपनी सरकार
में पांच साल क्या दुर्दशा हुई है। नागर
ने कहा कि किन हालातों में और कहां-कहां घिरे रहे हैं, ये वो ही बता सकते
हैं। क्या उनको मिला है और क्या उनकी हालत रही है। पायलट को अच्छी तरह
मालूम है कि कैसे 5 साल निकाले हैं और उनको क्या-क्या दिन देखने पड़ रहे
हैं। इसलिए पायलट भाजपा सरकार पर बोलने से पहले अपनी सरकार के पांच साल में
अपने हालात पर बोलें।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर रविवार को टोंक दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकाराें से बात करते हुए उन्होंने यह बात कही। मंत्री
नागर ने बिजली संकट के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने
कहा कि कांग्रेस ने पांच साल तक कोई बिजली उत्पादन नहीं किया। हमने बिजली
उत्पादन इकाइयों की उत्पादन क्षमता 20 प्रतिशत बढ़ाई है। इसी तरह कांग्रेस
पर ईआरसीपी को पांच साल तक लटकाने का आरोप भी लगाया। राजस्थान
में बिजली निगम में किसानों के पेंडिंग कृषि कनेक्शन के मामले को लेकर
ऊर्जा मंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने
चुनावों को लेकर किसानों को ठगने का काम किया। किसानों को कृषि कनेक्शन
देने नहीं थे। बस उनके डिमांड नोटिस निकाल दिए, न उपकरणों का इंतजाम किया
और न इन्फ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था की। जहां भी कनेक्शन नहीं मिल पाए वहां
पिछली सरकार का कुप्रबंधन जिम्मेदार है।
नागर
ने कहा कि जहां भी टेंडर दिए, वहां समीक्षा की गई है। अब हमने तय किया है कि
विभागीय स्तर पर खरीदेंगे करेंगे और कनेक्शन करेंगे। राजस्थान के किसानों
को जल्द पेंडिंग कृषि कनेक्शन मिलेंगे। विभागीय स्तर पर उपकरण खरीदेंगे।
बेहतर मैनेजमेंट कर किसानों के कनेक्शन करेंगे। ऊर्जा
मंत्री हीरा लाल नागर ने टोंक जिला परिषद सभागार में परिवर्तित बजट
2024-25 के क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर
डॉ. सौम्या झा, भाजपा जिलाध्यक्ष अजित सिंह मेहता, जिला प्रमुख सरोज नरेश
बंसल आदि मौजूद रहे। बैठक खत्म होने के बाद सभी लोगों ने जिला परिषद परिसर
में पौधरोपण भी किया।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।